Duniya ki Khush Naseeb Aurat (Hindi)
दुनिया की खुशनसीब औरत
इस आरिज़ी दुनिया में अलग-अलग मुल्कों में अलग-अलग क़ौमों में खुशनसीबी के मेअयार अलग अलग हैं। कोई दौलत की फ़रावानी को खुशनसीबी की अलामत जानता है तो कोई सामाने ऐशो-आराम की कोठी, कार, बंगला, जमीनों वगैरह को। कोई ऊँचे हसब व नसब को तो कोई आला व मुम्ताज कलीदी ओहदों के मिल जाने को खुशनसीबी का बाइस बताता है। कोई औरत ख़ाविन्द की महबूबा बन जाने को और कोई ज्यादा तादाद में बेटों के मिलने और मुस्तकबिल में अपने दस्त व बाजू बनने को अपनी ख़ुश क़िस्मती की जामिन समझती है।
हक़ीक़त इसका उल्टा है, ख़ुशनसीबी वो नहीं जो दुनिया वाले समझे बैठे हैं। ऐसे ऊपर जिक्र किए हुए खुशनसीब लोगों की बदनसीबी ये होती है कि उनको जिंदगी भर रूहानी सुकून नसीब नहीं होता, परेशानियाँ और मुश्किलात उनको घेरे रहती हैं। सुकून व राहत और इत्मीनान की दौलत से उनका दिल हमेशा महरूम व मअदूम ही रहता है। हकीक़ी ख़ुशनसीब औरत वो है जिसकी दुनियावी जिंदगी बहती नदिया की तरह पुरसुकून हो। खुशनसीब औरत न किसी से डरती है, न किसी से बेजा उम्मीदें और ग़र्ज़ वाबस्ता रखती है बल्कि हर किसी से बेग़र्ज़ होती है, वो किसी से कुछ लेने की बजाय उसको कुछ देने में ख़ुशी व सुकून महसूस करती है। वो हमेशा खुश अख़लाक़ व खुश अतवार और अच्छी बातचीत करने वाले मिजाज की होती है। हर दिल अजीजी, हर दिल महबूबी, एहतिराम व तमद्दुन उसकी शख़्सियत की पहचान बन कर रह जाती है। यूँ अपने किरदार व आला सीरत की बिना पर वो दूसरों के लिये आइडियल व नमूना बन जाती है। लोग उसको रात के सितारे समझते हैं
मुहतरमा और मोमिना बहनो! सवाल ये पैदा होता है कि हम ऐसी कैसे बन सकती हैं कि यह कह सकें, हम दुनिया की सबसे ख़ुशनसीब औरत बन गई हैं। इस किताब में दुनिया की सबसे ख़ुशनसीब औरत बनने का फ़न ही तो बयान किया गया है। कुर्यान व सुन्नत तारीख़ और मुशाहिदात व तजर्बात की दुनिया की रोशनी में वो राज, काइदे कुल्लिये और तरीके बताये गये हैं कि जिनको अपनाकर आप दुनिया की ख़ुशनसीब औरत बन सकती हैं।
मशहूर अरब स्कॉलर जनाब आइज़ अल्करनी की किताब अस्अदुल मअंति हिन्दी कालिब में ढाल कर आपके सामने पेश कर रहे हैं।
अब आप दुनिया की ख़ुशनसीब तरीन औरत बनने के सरबस्ता राजों से आगाही हासिल करने लिये हमारी टीम की रात दिन जाँफ़िशानी के बाद तैयार की हुई इस किताब के मुतालों में मसरूफ़ हो जायें। इन्शाअल्लाह! आप इल्म व अमल के ख़जानों से मालामाल हो जायेंगी।
Reviews
There are no reviews yet