Qabar Parasti in Hindi (कब्रपरस्ती एक वास्तविक अवलोकन)
“इस किताब में मेरे कुछ वे लेख शामिल हैं जो कब्र परस्ती के विरोध में लिखे गए थे और “अलऐतिसाम” में यदा कदा प्रकाशित हो चुके हैं।
इन लेखों में उन “त” का सार में अवलोकन किया गया है. जो कब्र परस्ती जैसे खुले शिर्क के हक में मुख्य रूप से बरेली उलमा या उनके समर्थक लेखकों की ओर से प्रस्तुत किए जाते हैं। जिन लोगों ने इन लेखों को पढ़ा था उनकी इच्छा थी कि इन्हें पुस्तक का रूप दिया जाए ताकि इनसे अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सके।
इन्हीं दोस्तों और बुजुर्गों की इच्छा पर यह पुस्तक प्रकाशित की गयी। अल्लाह की ज़ात से संभव है कि वह इसके द्वारा भटके हुए लोगों को तौहीद और सुन्नत के सीधे रास्ते पर चलने का सौ भाग्य प्रदान करे। और शिर्क व बिदअत से तौबा करने की हिदायत दे। ये लेख चूंकि विभिन्न समयों में लिखे गए हैं और इनका विषय सबका लगभग एक ही है इसलिए कुछ स्थानों पर तकरार की सूरत बन गयी है लेकिन इसे इसलिए रहने दिया गया कि तकरार भी बात को मस्तिष्क में बैठाने के लिए लाभकारी है।
किताब का यह दूसरा एडीशन है जो अत्यन्त अच्छी छपाई, और कुछ संशोधनों के साथ प्रकाशित किया जा रहा है जिसके लिए हम चौधरी मुहम्मद सिद्दीक साहब के विशेष रूप से आभारी हैं। जिनके ख़ास सहयोग से यह उच्च एडीशन तैयार हुआ। सलाहुद्दीन यूसुफ”
Reviews
There are no reviews yet