Seerat un Nabi Ka Encyclopedia in Hindi
सीरतुन्नबी ﷺ से अक़ीदत व मुहब्बत ईमान की अलामत है इताअते रमूल ﷺ जरिया-ए-नजात और उस्व-ए-रसूल ﷺ तरीक़े-नजात है। सीरतुन्नबी जैसे आली मर्तबा मौजू पर कलम उठाना बाइसे सआदत है। हर दोर और हर जमाने में मुसलमान नबी अकरम ﷺ की जात पर बे-पायाँ अक़ीदत और मुहब्बत के फूल निछावर करते। आ रहे हैं। इस्लामी अदब में सीरत निगारी का फन मेअयार और मिक्दार के लिहाज से सरे-फ़हरिस्त चला आ रहा है। दुनिया की एक सौ बीस जुबानों में एक लाख से ज्यादा सीरत की किताबें, मक़ामात (Research Work) शाए हो चुकी हैं। सिर्फ उ न किताबियात की फ़हरिस्त 20 से ज़्यादा जिल्दों (Volume) में शाए हो चुकी हैं और रोज़ाना इसकी तादाद में इजाफ़ा जारी है।
मुस्लिम कमजोरी के इस दौर में भी क़बूले-इस्लाम की एक आलमी लहर मुसल्सल बुलन्द हो रही है। दूसरी जंगे-अजीम (II World War) के बाद गैर-मुस्लिम अक़वाम में सालाना हजारों के हिसाब से लोग मुसलमान हो रहे थे। 21वीं सदी ये हजारों अब लाखों में तब्दील हो गए हैं। अब इन-शाअल्लाह ये लाखों से….! मुहम्मद ﷺ की उम्मत बढ़ती जा रही है। रूकेगा नहीं किसी से सैले-रवां हमारा
अब हाल ये है कि अमरीका में आये रोज़ किसी न किसी मस्जिद, किसी न किसी इस्लामिक सेन्टर का इफ्तिताह हो रहा है। टोक्यों से न्यूयॉर्क त क आज पाँच वक्त अज़ान की सदा बुलन्द हो रही है। सिर्फ़ न्यूयॉर्क के शहर में ही एक सौ मस्जिदें अज़ान की सदा बुलन्द करती है। जबकि अमरीका के तूल-ओ-अर्ज में मस्जिदों की तादाद दो हजार से ज़्यादा हो चुकी है। बर्तानिया (इंग्लैंण्ड) में 1000 मसाजिद, जबकि फ्रांस के आस्मान में 1554 मीनार सर निकाले खड़े हैं और मस्जिदों की ये तादाद फ्रांस के मुसलमानों को कम पड़ रही है। जर्मनी में मसाजिद और मुसल्ला जात का अन्दाजा 2200, बेल्जियम में 300, हॉलैण्ड में 400, इटली में 130 और आस्ट्रिया में 76 है। इस्लाम मग़रिब में कदम रख चुका है।
Reviews
There are no reviews yet