Minhajhul Muslim Hindi: Islami Jeevan Pranali (इस्लामी जीवन प्रणाली)
इस्लामी जीवन प्रणाली का महत्व और लोकप्रियता को सऊदी अरब में देखने के बाद इस भावना ने जन्म लिया कि इस किताब को अहले हिन्द के लिए प्रकाशित किया जाए, अतः सिर्फ़ दीन की खिदमत की भावना ने इस किताब को छापने की तैयारी शुरू कर दी और अब अल्लाह का शुक्र है कि वह अमल जिसका सिर्फ़ इरादा किया था दोस्तों के सहयोग और मशवरों से पूरा हुआ ।
सऊदी अरब में यह किताब मक्तबा दारुल कुतुब इस्लामिया की काविशों से वजूद में आई है और हम इस इदारे के आभारी हैं कि उन्होंने उर्दू वर्ग की दीनी प्यास को बुझाने के लिए वह किताबें उपलब्ध की हैं कि जिनकी हम सऊदी अरब में कल्पना भी नहीं करते थे। अल्लाह रब्बुल आलमीन इस इदारे को दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक़्क़ी अता फ़रमाए । आमीन!
मुझे यह तहरीर करते समय कोई झिझक महसूस नहीं हो रही है कि दरअस्ल इस नाचीज़ को सिराते मुस्तक़ीम की तरफ़ लाने वाले इसी मक्तबा दारुल कुतुब इस्लामिया के चीफ़ एडीटर जनाब अब्दुल मलिक मुजाहिद साहब ही हैं। उन्हीं की काविशों का नतीजा है कि आज हम इस मक़ाम पर हैं कि मुस्लिम समुदाय को क़ुरआन व सुन्नत की तरफ़ दावत दे रहे हैं- अल्लाह अज़्ज़ व जल्ल भाई अब्दुल मलिक मुजाहिद को इसी तरह क़ुरआन व सुन्नत की ख़िदमत के मौक़ फ़राहम करता रहे। आमीन
दारुल कुतुब इस्लामिया के क़याम का एक मात्र उद्देश्य किताब व सुन्नत की तालीमात पर आधारित किताबों को अच्छे ढंग और स्तर पर छापना है। यह किताब उम्दा काग़ज़, बेहतरीन छपाई और मैयारी जिल्द के साथ प्रस्तुत की जा रही है। अल्लाह इस किताब को अपने बन्दों के लिए हिदायत का ज़रिया बनाए। लेखक, अनुवादक और प्रकाशक को भलाई प्रदान करे और हम सबके लिए ज़ख़ीरा आख़िरत बनाए । अल्लाह तआला उन तमाम अहबाब को अज्र व सवाब में शरीक फ़रमाए जिन्होंने इस किताब के प्रकाशन में किसी भी क़िस्म का सहयोग किया है।
मुहम्मद आक़िल
दारुल कुतुब इस्लामिया, नई दिल्ली
Shah Nazar (verified owner) –